कानपुर समेत सात शहरों में प्राइवेट बोरिंग पर रोक
कानपुर, मेरठ, आगरा समेत सात शहरों में भूजल नीति सख्ती से लागू हो गई है। प्राइवेट बोरिंग पर रोक लगा दी गई है। इन शहरों में हर घर में मैकेनिकल मीटर के स्थान पर एएमआर (ऑटो मीटर रीडिंग) मीटर लगाए जाएंगे।
यदि शासन स्तर से शीघ्र घोषित की जाने वाली तिथि में कोई उपभोक्ता मीटर नहीं लगवाएगा तो उससे जुर्माने के रूप में 540 रुपये प्रति मीटर वसूले जाएंगे। 1 प्रमुख सचिव नगर विकास सीबी पालीवाल ने नगर विकास मंत्री की ओर से सभी नगर आयुक्त को इस संबंध में आदेश भेजा है।
Publication Date:
13/08/2013