पानी का प्राइवेटाइजेशन नहीं
पानी का डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम प्राइवेट कंपनियों के हवाले नहीं
राजधानी में अब वॉटर सप्लाई का प्राइवेटाइजेशन नहीं होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनबीटी से खास बातचीत में कहा है कि पानी का डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम प्राइवेट कंपनियों के हवाले नहीं किया जाएगा। केजरीवाल ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने मालवीय नगर, वसंत विहार, महरौली और नांगलोई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कमांड एरिया पानी की सप्लाई के लिए प्राइवेट कंपनियों को दिया था। इन सभी प्रोजेक्टों के अंदर भारी भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं। इन प्रोजेक्टों की समीक्षा की जाएगी। माना जा रहा है कि केजरीवाल शीला सरकार के एक और फैसले को पलटने की तैयारी कर रहे हैं। केजरीवाल ने बताया कि पानी का डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट कंपनियों को नहीं दिया जाएगा।