फुटपाथ से हर हाल में हटे अवैध पार्किंग : आयोग
6स्वामी दयानंद मार्ग पर फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या16पीडब्ल्यूडी व यातायात पुलिस ने आयोग को सौंपी रिपोर्ट
स्वामी दयानंद मार्ग (रोड संख्या-57) पर फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर जनशिकायत आयोग ने सुनवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस को हर हाल में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। इस दौरान आयोग ने दोनों विभागों के मौजूदा प्रयासों को नाकाफी करार दिया है। आयोग ने कहा कि किसी भी सूरत में फुटपाथ पर अवैध पार्किंग या अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।
Publication Date:
05/02/2014