जो पानी देगा, उसी को वोट देंगे
लोकसभा चुनाव में नेताओं के लिए भले ही करप्शन और डिवेलपमेंट का मुद्दा अहम हो, लेकिन द्वारका के निवासियों के लिए पानी सबसे बड़ा मुद्दा है। यहां के लोग पानी की कमी से इतने परेशान हैं कि अब इन्होंने फैसला कर लिया है कि जो पानी देगा, उसी को वोट देंगे या फिर लोकसभा चुनाव और आनेवाले दूसरे चुनाव में भी वोट नहीं करेंगे। रविवार को पानी के मुद्दे को लेकर धरना देने वाले लोगों ने फैसला लिया है कि अगर जरुरत पड़ी तो वे स्थानीय लोगों को चुनाव में उतारेंगे।
Publication Date:
24/03/2014