घने जंगलों में माइनिंग, वन कानूनों में ढिलाई?
घने जंगलों में माइनिंग, वन कानूनों में ढिलाई?
प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने के बाद लालकिले से अपने भाषण में जीरो डिफेक्ट और जीरो इफेक्ट का नारा दिया यानी तरक्की का असर पर्यावरण पर नहीं पड़ेगा, लेकिन जिस तरह से मोदी सरकार घने जंगलों वाले इलाके में कोयला खदानों को खनन के लिए खोल रही है, उससे कई लोगों के कान खड़े हो गए हैं।
http://www.ndtv.com/video/player/news/mining-in-forests-quickie-in-fores...