Desh Deshantar: हर घर नल

हर घर में नल से जल और चुनौतियां दुनिया भर में जल संकट गहराता जा रहा है औऱ देश में हालात अच्छे नही हैं. देश में करीब 60 करोड़ लोग ऐसे इलाकों में रहते है जहां पानी का संकट गहराता जा रहा है.. नीति आय़ोग के आकड़ें बताते हैं कि 2020 तक देश के 21 शहरों में ग्राउंड वॉटर खत्म हो सकता है...वहीं 2030 तक देश में पानी की मांग दोगुनी हो जायेगी औऱ देश की 40 फीसदी जनसंख्या को पीने का पानी मिलना मुश्किल होगा.... ऐसे में जल शक्ति मंत्रालय ने 2024 तक पाइप लाइन से देश के हर घर में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। अभी देश के केवल 18 फीसदी ग्रामीण घरों में ही नल से जल की आपूर्ति होती है, लेकिन अगले पांच साल में शेष सभी 82 प्रतिशत घरों में भी नल से पानी की सप्लाई का लक्ष्य है..