साउथ दिल्ली में पर्यावरण को बचाने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने और हेल्थ के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के मकसद से साउथ एमसीडी अनूठी पहल करने जा रही है। इसके तहत निगम जल्द ही साइकिल शेयरिंग सिस्टम शुरू करने जा रही है, जिसमें लोग एक पॉइंट से साइकल लेकर उसे दूसरे पॉइंट पर छोड़ सकेंगे। इस सर्विस के लिए लोगों को मामूली यूजर फीस देनी होगी। रोज साइकल का इस्तेमाल करने वाले लोग मेट्रो की तरह स्मार्ट कार्ड भी ले सकेंगे। साइकलों की निगरानी के लिए उनमें जीपीएस डिवाइस भी लगाए जाएंगे। साइकल खड़ी करने के लिए स्टैंड और अलग लेन भी मार्क की जाएगी।