आगामी मानसून के अलनीनो से प्रभावित होने से सूखे के खतरे को देखते हुए सरकार उस कर कड़ी नजर रख रही है। सूखे से निपटने के लिए मौसम और कृषि वैज्ञानिकों को तैयार रहने को कहा गया है। हालांकि कृषि मंत्री शरद पवार ने खाद्यान्न पैदावार के लिए फिलहाल इसे गंभीर संकट मानने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार मानसून की हर गतिविधि की गहन निगरानी कर रही है। 1पवार के साथ बैठक में मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने इस बारे में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट बताने से इन्कार कर दिया।